बीजिंग/शंघाई, रॉयटर्स। चीन में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के प्रयासों के तहत अपनी सीमाओं पर क्रॉसिंग 90 फीसद तक कम कर दी है। एक इमीग्रेशन अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी है। ब्रीफिंग में बोलेते हुए राष्ट्रीय आप्रवासन प्रशासन के एक अधिकारी, लियू हेताओ ने कहा कि चीन की सीमा से जुड़े देशों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अभी भी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि चीन सभी गैर-जरूरी क्रॉसिंगों को सीमित करने के लिए काम कर रहा था, लेकिन देश की लंबी सीमा के साथ बड़ी संख्या में पहाड़ी दर्रों, घाटों और सड़कों को नियंत्रित करना बहुत बड़ी चुनौती थी।
चीन में कोरोना के 99 नए मामले 24 घंटों में दर्ज
चीन में कल कोरोना वायरस के 24 घंटों में 99 मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से 97 लोग ऐसे थे जो दूसरे देशों से यात्रा करके आए थे जबकि दो संक्रमित पूर्वोत्तर प्रांत हेइलोंगजियांग के स्थानीय लोग हैं। इसके साथ ही यहां कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 82,052 पहुंच गई है। इससे पहले शक्रवार को 24 घंटे में 46 मामले दर्ज किए गए थे। वहां चीन में अब तक 3,339 लोगों की मौत इस आतक वायरस की चपेट में आने से हो चुकी है इसके अलावा 77 हजार लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। महामारी को रोकने के लिए चीन ने जनवरी में ही वुहान को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया था, जिसकी वजह से वायरस को नियंत्रित करने का में सहायता मिली थी।