गोरखपुर में दो लाख लोग होंगे होम क्वारंटाइन,

गोरखपुर,  कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए गोरखपुर जिला प्रशासन ने बाहर से आए करीब दो लाख लोगों को होम क्वारंटाइन करने का आदेश दिया है। ऐसे सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है। लेखपाल-कानूनगो को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। इन लोगों को 14 दिन अनिवार्य रूप से उनके घरों से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा। संक्रमण जांच के लिए पांच-पांच डाक्टरों की बीस टीमें गठित की गई हैं। 


स्वास्थ्य परीक्षण की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन के मुताबिक पिछले 10 दिनों के भीतर जनपद में करीब दो लाख से अधिक लोग आ चुके हैं। इनमें से अधिकतर दिल्ली व मुंबई से आने वाले हैं। इनकी जांच के लिए कोराना वायरस नियंत्रण समिति का गठन किया गया है। ग्राम स्तर पर ग्राम प्रधान,  सेक्रेटरी, सफाई कर्मचारी, कोटेदार, आशा व एएनएम इसमें शामिल हैं। सफाई टीम उन घरों पर विशेष फोकस कर रही है, जिन घरों में बाहर से लोग आए हैं। सार्वजनिक जगहों पर भी छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया है।


 


बीआरडी मेडिकल कालेज में आज से शुरू हुई जांच


बीआरडी मेडिकल कालेज में मंगलवार से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की जांच शुरू हो गई। सोमवार को जांच के लिए दो सैंपल मेडिकल कालेज में भेजे गए थे। अभी तक जनपद में जांच की सुविधा नहीं होने पर सैंपल बाहर भेजा जाता था। जांच रिपोर्ट आने में तीन दिन का समय लगता था।


लोग सुबह 5.30 से 9.30 बजे तक आवश्यक सामग्री की खरीदारी कर सकते हैं। प्रशासन की ओर से लगभग तीन सौ भिखारियों व गरीब लोगों को भोजन कराने के लिए अक्षय पात्र संस्था को निर्देशित किया गया है। - के. विजयेंद्र पांडियन, जिलाधिकारी